कानपुर, दिसम्बर 16 -- कानपुर। आयकर भवन में दस सूत्री मांगों के समर्थन में मध्यावकाश के दौरान प्रदर्शन किया गया। प्रमुख रूप से 8वें वेतन आयोग के कार्यादेश में परिसंघ एवं स्टाफसाइड एनसी जेसीएम द्वारा कर्मचारियों व पेंशनरों के वेतन संशोधन व अन्य विषयों पर सुझाव को सम्मिलित करते हुए संशोधन की मांग की गई। साथ ही महंगाई भत्ता को मूल पेंशन में विलय करने व पेंशन का 20 प्रतिशत अंतरिम राहत प्रदान करने, एनपीएस को समाप्त कर पुरानी पेंशन योजना की बहाली, कोरोना काल का महंगाई भत्ता, अनुकंपा नियुक्ति पर लगाए गए पांच प्रतिशत की सीमा को हटाने आदि विषयों पर चर्चा हुई। सुनील कुमार, शरद प्रकाश अग्रवाल, पंकज यादव, अभिषेक बाजपेई, अनिल चौधरी, आनंद द्विवेदी, उमेश वर्मा, प्रवीण बाजपेई, कृष्ण कुमार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...