पूर्णिया, अप्रैल 29 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। रंगभूमि मैदान से सोमवार को राष्ट्रीय आपदा मित्र संगठन के बैनर तले दर्जनों आपदा मित्रों और सखियों ने अपनी 8 सूत्री मांगों को लेकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। संगठन ने सरकार से आपदा मित्रों के बीमा राशि को 5 लाख से बढ़ाकर 20 लाख करने, उन्हें सरकारी आपदा कर्मचारी घोषित करने, स्वास्थ्य बीमा, ईएसआई, पीएफ और न्यूनतम 26 हजार 910 रुपये प्रतिमाह वेतनमान की गारंटी देने की मांग की। प्रदर्शन के बाद आयोजित सभा की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष धीरज कुमार तथा संचालन हर्ष प्रिय ने किया। मौके पर जिलाध्यक्ष धीरज कुमार ने बताया कि बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने 9600 आपदा मित्रों को प्रशिक्षित किया है। उन्होंने कहा कि दशहरा, छठ महापर्व और सुरक्षित शनिवार जैसे आयोजनों पर आपदा मित्रों से कार्य लिया गया, ल...