गिरडीह, सितम्बर 19 -- गिरिडीह। विभिन्न मांगों को लेकर आदिवासी छात्र संघ गिरिडीह के बैनर तले बुधवार को आदिवासी समाज गिरिडीह ने शहर में रैली निकाली। झंडा मैदान से निकली रैली ने शहर के मुख्य मार्गों का भ्रमण किया और मांगों को लेकर आवाज बुलंद की। मौके पर आदिवासी समाज के वक्ताओं ने कहा कि यह आंदोलन स्थानीय स्तर पर नहीं, बल्कि राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर आदिवासी समुदाय की आवाज को बुलंद करने का प्रयास है। गिरिडीह जिले के विभिन्न आदिवासी संगठनों और कार्यकर्ताओं ने मिलकर रैली के माध्यम से सरकार से न्याय की गुहार लगाई है। रैली में शामिल लोग हाथों में तख्ती लेकर चल रहे थे। आंदोलन का मुख्य फोकस सूर्या नारायण हांसदा के कथित एनकाउंटर की सीबीआई जांच, परिवार को मुआवजा और सरकारी नौकरी, अनाथ बच्चों की शिक्षा तथा ओबीसी कुड़मी समुदाय को एसटी सूची में शामिल नह...