औरंगाबाद, जुलाई 8 -- औरंगाबाद, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। औरंगाबाद जिले में ऑल इंडिया बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन, ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन, बैंक एम्पलाइज फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के आह्वान पर बुधवार को बैंक बंद रहेंगे। केंद्रीय श्रमिक संगठनों की मांगों के समर्थन में यह बंद बुलाया गया है। बिहार प्रदेश के अध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया कि केंद्र सरकार की श्रम विरोधी नीतियों के विरोध स्वरूप बुधवार को बंद बुलाया गया है। बैंकों में निजीकरण को रोकने की मांग, पर्याप्त भर्ती सुनिश्चित करने, आउटसोर्सिंग बंद करने, कॉरपोरेट के बकाया लोन की तत्काल वसूली करने, ग्राहकों के लिए बैंकों में सेवा शुल्क कम करने, ट्रेड यूनियन के अधिकारों में हस्तक्षेप पर रोक लगाने की मांग की गई। कहा गया कि केंद्रीय स्तर से इस हड़ताल का आह्वान किया गया है जिसमें विभिन्न बैंक शामिल हो...