बिजनौर, सितम्बर 11 -- उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के जिला महामंत्री राहुल राठी ने जानकारी देते हुए बताया कि आज 11 सितंबर को शिक्षा का अधिकार अधिनियम लागू होने से पूर्व के शिक्षकों को टीईटी से मुक्त रखने को लेकर प्रधानमंत्री व मानव संसाधन विकास मंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन डीएम को दिया जाएगा। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ संगठन के जिला महामंत्री राहुल राठी ने बताया कि 1 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट ने शिक्षक पात्रता को लेकर एक आदेश पारित किया है। इस आदेश के क्रम में शिक्षा का अधिकार अधिनियम लागू होने से पूर्व से कार्यरत शिक्षकों को टीईटी से मुक्त रखने की मांग रखी जाएगी। जिले भर के शिक्षकों से आज 2 बजे कलेक्ट्रेट पहुंचने की अपील की है। शिक्षक इकट्ठा होकर डीएम को ज्ञापन देंगे। -------

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...