हाथरस, अगस्त 20 -- हाथरस। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के केन्द्रीय नेतृत्व के आह्वान पर अपने उपलब्धियों की सुरक्षा एवं अपनी न्यायोचित मांगों को लेकर आज जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर एक दिवसीय धरना/प्रदर्शन का आयोजन किया जाएगा। जिसमें माध्यमिक स्कूलों के शिक्षक व शिक्षिकाएं प्रतिभाग करेंगे। धरनें में 25 जून 2025 को के.पी.कम्युनिटी सेन्टर प्रयागराज में आयोजित एक दिवसीय ग्रीष्मकालीन शैक्षिक विचार गोष्ठी शिविर एवं राज्य परिषद की बैठक में लिए गए निर्णय से सम्बंधित मुख्यमंत्री के नाम संबोधित एक ज्ञापन जिला विद्यालय निरीक्षक महोदय के संस्तुति के साथ प्रेषित करवा कर अपना विरोध दर्ज कराया जाएगा। बैठक में धारा 12, 18और धारा 21 का मूल रूप में इण्टरमीडिएट एक्ट 1921 में प्रतिस्थापित कराना, पुरानी पेंशन की बहाली,नि: शुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब...