बिजनौर, अप्रैल 21 -- मेरठ पौड़ी हाईवे पर अंडरपास की मांग को लेकर हेमराज कॉलोनी, खेड़की, धर्मनगरी, घासी वाला, नवलपुर, चांदपुरी आदि के ग्रामीणों द्वारा चलाए जा रहे धरने प्रदर्शन पर रविवार को किसान नेता चौधरी दिगंबर सिंह पहुंचे। उन्होंने किसानों को मांगों को पूरा कराने का आश्वासन दिया। चौधरी दिगम्बर सिंह ने किसानों को आश्वासन दिया कि 21 अप्रैल को इस संबंध में जिलाधिकारी को पत्र लिखकर किसानों तथा उक्त सभी गांव के ग्राम वासियों के हित में मांग की जाएंगी कि इस मार्ग पर अंडर पास अवश्य बनाया जाए ताकि सड़क के दूसरी ओर खेती करने जाने में किसानों को परेशानी ना हो और दुर्घटना से बचा जा सकें। मेरठ पौड़ी हाईवे के अधिकारियों को जल्द ही जिलाधिकारी के माध्यम से बुलवाकर धरनारत किसानों की समस्याओं का समाधान कराया जाएगा और यदि सुनवाई नहीं होती तो संघर्ष होगा। कि...