औरंगाबाद, अगस्त 21 -- औरंगाबाद, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि औरंगाबाद जिले के पंचायत रोजगार सेवकों की बैठक बुधवार को जिला मुख्यालय में कर्मा रोड में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अशोक मिश्रा ने की। इस बैठक में जिलाध्यक्ष, सभी प्रखंड अध्यक्ष सहित अन्य लोग शामिल हुए। बैठक में कहा गया की पंचायत रोजगार सेवकों का मानदेय काफी कम है। विभागीय एवं अन्य विभागों के द्वारा जबरन बिना किसी भत्ता के कार्य कराया जा रहा है। औरंगाबाद के डीएम व डीडीसी से आग्रह किया गया कि अल्प मानदेय एवं कार्यों के बारे में राज्य सरकार तथा ग्रामीण विकास विभाग, बिहार सरकार को अवगत कराए। बैठक में पंचायत रोजगार सेवकों ने कहा कि वे लोग पूरी तन्मयता से काम कर रहे हैं लेकिन उनके हितों की अनदेखी हो रही है। पूर्व में भी उन लोगों ने कई बार अपनी मांगों को लेकर संघर्ष किया था। मामूली शिकाय...