गिरडीह, सितम्बर 3 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। मांगों को लेकर अभाविप ने मंगलवार को विभावि के परीक्षा नियंत्रक से मिलकर ज्ञापन दिया है। जिसमें स्नातक सेमेस्टर वन के परीक्षा परिणाम में सुधार करने एवं स्नातक सेमेस्टर 5 का परीक्षा परिणाम जारी करने की मांग की है। इस दौरान अभाविप के उज्जवल तिवारी ने कहा कि अभाविप हमेशा से छात्र हित के लिए कार्य करते आ रही है। स्नातक सेमेस्टर एक में प्राइवेट छोड़ कर सरकारी महाविद्यालय के करीब आधे से अधिक छात्र छात्राओं को प्रमोट कर देना बेहद चिंताजनक है। गिरिडीह कॉलेज स्नातक सेमेस्टर 5 का इंटरनल मार्क्स नहीं भेजने के कारण रिजल्ट पेंडिंग रखा गया है। जिससे छात्र-छात्रा काफी परेशान है। अधिकतर महाविद्यालय में कई महत्वपूर्ण विषयों में प्रोफेसर नहीं हैं। इससे बच्चे को सिलेबस का पता नहीं चल पाता है। तीन-तीन महीने में परीक्षा...