प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 23 -- लालगंज। स्थानीय तहसील के पास सोमवार को अन्नदाता किसान यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव भानु प्रताप सिंह के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने मांगों को लेकर धरना दिया। किसान यूनियन ने छुट्टा जानवरों से किसानों की समस्या व नहरों में पानी न आने की समस्या, समितियों में खाद की कमी, विद्युत समस्या को अविलंब दूर किए जाने की मांग की। धरने पर बैठे पदाधिकारियों ने कहाकि मांगें पूरी न होम पर अनिश्चितकालीन धरना जारी रखने का एलान किया। इस मौके पर अध्यक्ष राजकुमार पांडेय, लीलावती सिंह, किरन सरोज, अरविंद सिंह, रूपेश यादव, राजू गौतम, शंकर लाल वर्मा, माले खां, शिवाकांत पांडेय, उमाशंकर शुक्ल, हरिश्चंद्र पांडेय, सुधाकर विश्वकर्मा, छेदीलाल पाल, अमीर खान आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...