गिरडीह, सितम्बर 10 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। स्नातक सेमेस्टर वन (2024- 28) के परीक्षा परिणाम को सुधार कर दाबारा परिणाम घोषित करने सहित अन्य मांगों को लेकर बुधवार को अभाविप के कार्यकर्ताओं ने गिरिडीह कॉलेज में अनिश्चितकालीन अनशन शुरु किया है। मांगों को लेकर बुधवार को गिरिडीह कॉलेज के प्राचार्य कक्ष के बाहर अभाविप के 8 कार्यकर्ता अनशन पर बैठ गए। उनके समर्थन में कई छात्र-छात्राएं भी बुधवार को दिनभर डटे हुए थे। इस दौरान अभाविप ने मांगों को लेकर नारेबाजी की। कहा कि जब तक मांगें पूरी नहीं की जाएगी, भूख हड़ताल जारी रहेगा। अनशन पर बैठे अभाविप के नगर मंत्री नीरज चौधरी ने कहा कि स्नातक सेमेस्टर वन के परीक्षा परिणाम को सुधार कर दुबारा परिणाम घोषित करने को लेकर अभाविप के द्वारा धरना-प्रदर्शन आंदोलन किया गया। गिरिडीह कॉलेज के प्राचार्य को ज्ञापन भी दिया ...