गया, अगस्त 18 -- अधिकारी और कर्मियों पर मनमर्जी का आरोप लगाते हुए आमस मुखिया संघ प्रखंड परिसर में सोमवार से अनशन पर बैठ गया। संघ को ग्रामीणों और अन्य ब्लॉक के मुखियों का भी समर्थन प्राप्त है। अनशन में शेरघाटी ब्लॉक प्रमुख नरेश मांझी, आमस मुखिया मनोज यादव, झरी दीपु सिंह, अकौना मुखिया किशोर मांझी सहित कई लोग शामिल हैं। मुखियाओं ने बताया कि प्रखंड की सभी पंचायतों में भूमिहीन महादलितों को पर्चा, चक खातियान की नकल, स्वच्छता कर्मियों को समय पर वेतन, खेल मैदान, एपीएचसी, जिम सेंटर, कन्या विवाह मंडप और पेयजल, नाली, पीसीसी निर्माण कार्य पंचायतीराज विभाग को दिए जाएं। जीपीडीपी वर्ष 21 से 26 तक की शेष योजना राशि जल्द प्रदान की जाए। मुखियाओं का कहना है कि अंचल अधिकारी की मनमर्जी के कारण कोई काम समय पर नहीं हो रहा है। भूमिहीनों को आज तक वासिगत पर्चा नही...