मऊ, नवम्बर 11 -- मऊ, संवाददाता। अखिल भारत हिन्दू महासभा के सदस्यों ने तहसीलों में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरोध में सोमवार को कलक्ट्रेट पहुंचकर मांगों को लेकर जमकर प्रदर्शन और नारेबाजी किया। इस दौरान जिलाधिकारी को सम्बोधित मांग पत्र नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा। चेताया कि अगर भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई नहीं किया गया तो आरपार का संघर्ष किया जाएगा। नगर मजिस्ट्रेट को सौंपे गए ज्ञापन में संगठन के सदस्यों ने आरोप लगाया कि सदर, मुहम्मदाबाद गोहना, मधुबन और घोसी तहसील में बड़े पैमाने पर धन उगाही की जा रही है। आरोप लगाया गया कि लेखपाल आय प्रमाण पत्र समेत विभिन्न दस्तावेजों को बनवाने के नाम पर आम जनता से मोटी धन उगाही कर रहे हैं। आरोप लगाया गया कि लेखपाल समय पर अपने कार्यक्षेत्र में नहीं जाते। किसी भी विवाद का निस्तारण करने के लिए मौका मुआयन...