बेगुसराय, जनवरी 21 -- साहेबपुरकमाल,निज संवाददाता। अपनी 11 सूत्री मांगों को लेकर बुधवार को अंबेडकर बहुजन उत्थान समिति के बैनर तले लोगों ने मुख्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया। वक्ताओं ने अधिकारियों पर जानबूझकर कर दलितों व पिछड़ो की हकमारी का आरोप लगाया। कहा कि साजिश के तहत आज तक सीलिंग पर्चाधारियों को वर्षों से जमीन पर दखल नहीं मिला है। उल्टा अतिक्रमण हटाने के नाम पर गरीब परिवारों को उजाड़ा जा रहा है। वक्ताओं ने अंचल कार्यालय में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि अंचल व पंचायत स्तर पर दाखिल-खारिज व सरकारी जमीन मामलों में व्यापक धांधली की जा रही है। सरकार को जांच करनी चाहिए। वक्ताओं ने देश भर में समान शिक्षा कानून लागू करने, भूमिहीनों को बासगीत पर्चा देकर दखल-दहानी कराने आदि की मांग की। धरना-प्रदर्शन के दौरान दर्जनों लोग मौजूद ...