दुमका, अक्टूबर 13 -- दुमका, प्रतिनिधि। कलोहारिया गांव में रविवार को घटवाल संगठन की बैठक गई। बैठक की अध्यक्षता बीरबल सिंह ने किया। बैठक में जिले के विभिन्न प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस बैठक में घटवाल जाति को अनुसूचित जनजाति की सूची में शामिल करने के मुद्दे पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि घटवाल जाति को अनुसूचित जनजाति की सूची में शामिल करने के लिए आंदोलन किया जाएगा। प्रतिनिधियों ने कहा कि झारखंड सरकार ने 2004-05 में घटवाल जाति को अनुसूचित जनजाति की सूची में शामिल करने के लिए प्रस्ताव भेजा था, लेकिन अभी तक इस पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि यदि सरकार ने घटवाल जाति की मांगों को नहीं माना, तो संगठन को आंदोलन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। प्रतिनिधियों ने सरकार से मांग की कि घटवाल जाति को अन...