सीवान, अगस्त 20 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। डीसीओ कार्यालय परिसर में बिहार सहकारिता प्रसार पदाधिकारी संघ जिला इकाई सीवान के बैनर तले एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन का आयोजन मंगलवार को किया गया। इस दौरान आंदोलनकारियों ने सरकार को चेताया कि यदि उनकी मांगों को गंभीरता से नहीं सुना गया तो भविष्य में आंदोलन और तेज किया जाएगा। सहकारिता प्रसार पदाधिकारी संवर्ग को नजरअंदाज़ कर अधिप्राप्ति व सहकारिता तंत्र की मजबूती की कल्पना भी नहीं की जा सकती। सरकार से जल्द से जल्द संवर्ग की जायज मांगों को मानने की चेतावनी दी गई नहीं तो राज्यव्यापी आंदोलन किया जाएगा। बहरहाल, धरना को संबोधित करते हुए संघ के जिलाध्यक्ष अभय आनंद ने कहा कि सहकारिता प्रसार पदाधिकारी संवर्ग के साथ विभाग द्वारा लगातार पक्षपातपूर्ण व अन्यायपूर्ण रवैया अपनाया जा रहा है। क्रय केन्द्रों व भं...