बाराबंकी, मई 24 -- बाराबंकी। उत्तर प्रदेश बिजली मजदूर संगठन ने संविदा कर्मचारियों की सेवा बहाली समेत अन्य मांगों को लेकर अधीक्षण अभियंता कार्यालय परिसर में शुक्रवार से धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। यह प्रदर्शन दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा। संगठन ने सभी संविदा एवं नियमित कर्मचारियों से आंदोलन में भाग लेने की अपील की है। हाल ही में जनपद के लगभग 350 संविदा कर्मचारियों को बिना किसी पूर्व सूचना के सेवा से हटा दिया गया था। इसके अतिरिक्त विभागीय कनेक्शन पर जबरन स्मार्ट मीटर लगाए जाने और फेशियल अटेंडेंस को अनिवार्य करने जैसे निर्णयों से कर्मचारियों में रोष है। इन मुद्दों के विरोध में संगठन ने पहले भी आंदोलन चलाया था, जिसे भारत-पाक सीमा पर तनाव के चलते अस्थायी रूप से स्थगित करना पड़ा था। उत्तर प्रदेश बिजली मजदूर संगठन की आपात बैठक में निर्णय ...