बेगुसराय, जुलाई 19 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ की जिला इकाई के नियोजित शिक्षक एवं विशिष्ट शिक्षकों ने मांगों के समर्थन में शनिवार को मशाल जुलूस निकाला। यह जुलूस शिक्षको ने जेके उच्च विद्यालय व ट्रैफिक चौक से निकाला जो आम्बेडकर चौक होते हुए समाहरणालय के दक्षिण गेट पर समाप्त हुआ। जुलुस का नेतृत्व जिला अध्यक्ष साकेत सुमन व प्रधान सचिव रामकल्याण पासवान कर रहे थे। जिला अध्यक्ष ने कहा कि मांगों के समर्थन में 22 जुलाई को बिहार विधानसभा घेराव किया जाएगा। शिक्षकों से इसे सफल बनाने का आह्वान किया। कहा कि शिक्षक नियुक्त नियमावली में दिए प्रावधान के बाद भी नियोजित शिक्षक स्नातक ग्रेड व कालबद्ध प्रोन्नति से वंचित हैं। सक्षमता परीक्षा उत्तीण होने के बावजूद शिक्षको को राज्यकर्मी सहायक शिक्षक न बनाकर नए किस्म का आंशिक र...