बागपत, अक्टूबर 10 -- तहसील में दो दिनों से हड़ताल पर चल रहे अधिवक्ताओं ने शुक्रवार को अपनी मांगों के समर्थन में जोरदार हंगामा प्रदर्शन किया। अधिवक्ताओं ने चेतावनी दी कि अगर प्रशासन ने उनकी समस्याओं का समाधान तीन दिनों में नहीं किया, तो तीन दिवसीय हड़ताल को अनिश्चितकालीन हड़ताल में बदल दिया जाएगा। अधिवक्ताओं ने बताया कि तहसील स्तर पर अधिकारियों के कार्यालयों में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार फैला हुआ है। इसके चलते अधिवक्ताओं की उपेक्षा की जा रही है और वादियों को न्याय दिलाने में कठिनाइयां हो रही हैं। शिकायतों के बावजूद अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे। उन्होंने आरोप लगाया कि रजिस्ट्री कार्यालय में भी भ्रष्टाचार चरम पर है, जिससे जमीन की खरीद-फरोख्त करने वाले लोगों का शोषण किया जा रहा है। अधिवक्ताओं ने अधिकारियों को तीन दिन का अल्टीमेटम देते हुए कहा...