नवादा, जनवरी 29 -- नवादा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बिहार रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक (होमगार्ड) महासंघ पटना, बिहार के निर्देश के आलोक में नवादा जिले की शाखा द्वारा मांगों के समर्थन में शहर में रैली निकाली गयी। जिलाध्यक्ष प्रभात चक्रवर्ती के नेतृत्व में आयोजित रैली शहर के भवन निर्माण कार्यालय से निकलकर सदर प्रखंड कार्यालय तक गयी। इसके बाद पुन: रैली भवन निर्माण कार्यालय में आकर सभा में परिवर्तित हो गयी। सभा में अध्यक्ष समेत अन्य पदाधिकारियों ने सरकार की नीतियों की आलोचना की और मांगे पूरी नहीं होने तक चरणबद्ध आंदोलन जारी रखने का सदस्यों से आह्वान किया। सभा को अन्य पदाधिकारियों ने भी संबोधित किया। इस दौरान गृहरक्षकों ने एक स्वर में संघ के कार्यक्रमों को समर्थन देने व इसके अनुरूप कार्य करने की प्रतिबद्धता दोहरायी। 21 सूत्री मांगों के समर्थन में आंदो...