समस्तीपुर, सितम्बर 16 -- वारिसनगर। राज्य स्वच्छता कर्मी के आह्वान पर आठ सूत्री मांगों को लेकर सोमवार से प्रखंड के सभी स्वच्छता पर्यवेक्षक एवं कर्मी हड़ताल पर चले गए हैं। इसकी एक लिखित सूचना व मांग पत्र बीडीओ अजमल परवेज सहित अन्य पदाधिकारी को दिया है। स्वच्छता पर्यवेक्षक के प्रखंड अध्यक्ष राहुल कुमार व देवेंद्र राय ने बताया की मांग पत्र में स्वच्छता पर्यवेक्षक को अंशकालिक से हटाकर पूर्णकालिक करने, पंचायती राज विभाग द्वारा निर्गत पत्र के अनुसार 20 हजार रुपए प्रति माह भुगतान करने, सेवाकाल बिना शर्त 60 साल करने, सभी बकाया मानदेय का भुगतान अविलंब करने आदि शामिल है। मौके पर शंकर कुमार यादव, कुंती कुमारी, निशांत कुमार, विकास कुमार, जमालुद्दिन, नीतीश कुमार, शिवा, निर्मल किशोर सहित अन्य पर्यवेक्षक मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...