मऊ, जुलाई 16 -- मऊ। सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन के बैनर तले मंगलवार को सेवनिवृत्त कर्मियों ने मांगों के समर्थन कलक्ट्रेट परिसर में धरना दिया। अंत में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को सम्बोधित एक मांग पत्र सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा। सेवानिवृत्त कर्मी सीताराम कुशवाहा ने कहा कि सरकार आठवें वेतन आयोग की संस्तुतियों पर विचार कर रही है। वेतन आयोग की तैयारी में दो वर्ष का समय लगता है। अब मात्र पांच महीने का समय बचा है और सरकार पेंशन के मुद्दे को छोड़ना चाहती है। बताया कि सरकार को पेंशनर्स और कार्यरत कर्मचारियों को एक साथ आयोग में शामिल करना था। पेंशनरों के महंगाई भत्ते को अलग कर दिया गया है। इससे आशंका है कि आठवें वेतन आयोग की रिपोर्ट में पेंशनरों का महंगाई भत्ता हटा दिया जाएगा। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि पूरे देश में धरना कार्य...