गिरडीह, जुलाई 23 -- डुमरी। सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा राज्य इकाई के निर्देश पर मंगलवार को विधायक जयराम महतो की अनुपस्थिति में विधायक प्रतिनिधि बैजनाथ महतो, बिरजू महतो, राजेन्द्र महतो को किसान भवन में सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा के गिरिडीह जिलाध्यक्ष डीलचंद महतो एवं डुमरी प्रखंड अध्यक्ष बिनोद प्रसाद महतो के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया। पत्र में लिखा है कि विधानसभा चुनाव 2019 के दौरान हेमंत सोरन ने सार्वजनिक सभा में एवं झामुमो के घोषणा पत्र में सहायक अध्यापकों से यह वादा किया था कि सरकार बनने के 3 महीने के भीतर पारा शिक्षकों को वेतनमान दिया जाएगा। लेकिन यह सिर्फ घोषणा ही रह गयी। मोर्चा के 20 वर्षों के संघर्ष में सिर्फ एक नियमावली मिली जिसमें 40 से 50 फीसदी मानदेय की वृद्धि हुई। झारखंड के सहायक अध्यापक विगत 25 वर्षों से अपनी सेवा दे रहे है...