मऊ, जुलाई 31 -- मऊ। जनसेवा समाज कल्याण समिति के सदस्यों ने गुरुवार को कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर अनुसूचित जाति का फर्जी प्रमाण पत्र बनाने का आरोप लगाते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। साथ ही साथ जिलाधिकारी को सम्बोधित मांगपत्र नगर मजिस्टे्रट को सौंपा। चेताया कि अगर दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई नहीं की जाती है तो आरपार आंदोलन किया जाएगा। जन सेवा समाज कल्याण समिति के सदस्यों ने आरोप लगाया कि जिले में कहार और पिछड़ी जाति के लोग कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर अनुचित लाभ प्राप्त करने के लिए फर्जी तरीके से गोंड अनुसूचित जनजाति के प्रमाणपत्र बनवा रहे हैं। मांग किया कि इन प्रमाण पत्रों को जारी करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई किया जाए। समिति के लोगों ने चेताया कि अगर फ...