बेगुसराय, मई 18 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। शहरी क्षेत्र के स्कूलों को नवनियुक्त शिक्षकों के पदस्थापन से अछूता रखने व प्रधानाध्यापकों के निर्णय लेने की क्षमता में कटौती से नाराज शिक्षकों ने आंदोलन शुरू कर दिया। स्वर्ण जयंती पुस्तकालय परिसर में रविवार को गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद शिक्षक अधियाचना सत्याग्रह पर बैठ गये। मंच के समन्वय समिति सदस्य रंजन कुमार ने कहा कि यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि राज्य की कार्यपालिका विद्यालयों की स्वायत्तता का हनन कर रही है। यह शिक्षा के अधिकार अधिनियम में वर्णित विकेंद्रित जवाबदेहियों के प्रावधान का सीधा उल्लंघन है। विद्यालयों को विभागीय कार्यालयों के अधीन कर दिया गया है। इससे प्रधानाध्यापकों की निर्णय लेने की क्षमता तो विगत कई दशक पूर्व ही समाप्त कर गई है। अब तो जिला स्तर के अधिकारियो...