अंबेडकर नगर, फरवरी 15 -- दुलहूपुर, संवाददाता। जिला उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष आनंद जायसवाल ने जलालपुर तहसील में जनसुनवाई करने आए जिलाधिकारी को विभिन्न मांगों के समर्थन में एक ज्ञापन सौंपा। जीएसटी के मामलों में सुधार करने की मांग समेत विभिन्न मांगों को देखते हुए डीएम अविनाश सिंह ने जीएसटी विभाग का जल्द ही कैम्प लगवाने का आश्वासन दिया। जिला उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने ज्ञापन में कहा है कि आने वाले समय में लगन के साथ साथ महत्वपूर्ण त्यौहार है, खाद्य और सैंपल के नाम पर व्यापारियों को परेशान न किया जाए। बालाघाट उस्मापुर जो कि उन सभी क्षेत्रवासियों का एक मात्र अन्त्येष्टि स्थल है, रास्ता पूरी तरह से टूट चुका है उसको भी बनवाया जाए। शेड का भी निर्माण कराया जाए। 19 फरवरी को हिंदू हृदय सम्राट छत्रपति शिवाजी की जयंती शिवाजी तिर...