बेगुसराय, मार्च 17 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। श्रीकृष्ण महिला महाविद्यालय में बेगूसराय जिला महाविद्यालय शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ की बैठक जिला उपाध्यक्ष सुनील कुमार की अध्यक्षता में हुई। बैठक में विभिन्न मांगों की विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा अनदेखी के विरोध में विश्वविद्यालय मुख्यालय में 25 से 27 मार्च तक धरना कार्यक्रम को सफल बनाने पर चर्चा की गई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि बेगूसराय से सभी कर्मचारी धरना में भाग लेने विश्वविद्यालय मुख्यालय जाएंगे। बैठक में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा के प्रक्षेत्रीय अध्यक्ष एवं प्रक्षेत्रीय मंत्री अशोक कुंवर एवं विनय कुमार झा समेत जिला सचिव डॉ. राजेश कुमार, महासंघ के पूर्व उपाध्यक्ष सुशील सिंह, जीडी कॉलेज के अध्यक्ष रामजी महतो, सचिव रुद्राकांत झा, एसबीएसएस महाविद्यालय के अध्य...