बदायूं, जून 27 -- बदायूं,संवाददाता। जिले भर से विद्युत निगम में कार्यरत संविदा कर्मियों ने दो माह का वेतन नहीं आया है। संविदा कर्मियों ने वेतन दिलाने व अन्य समस्याओं के समाधान के लिए विरोध प्रदर्शन किया गया। इसके बाद एडीएम को ज्ञापन सौंपा गया। गुरुवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर विद्युत संविदा कर्मियों ने वेतन दिलाने की मांग को एडीएम प्रशासन अरूण कुमार को ज्ञापन सौंपा। उत्तर प्रदेश पॉवर कारपोरेशन संविदा कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष धीरेंद्र सिंह ने ज्ञापन में कहा है कि आउटसोर्सिंग के माध्यम से कार्यरत कर्मचारियों द्वारा लंबे समय से विभिन्न मांगों के समर्थन में विरोध प्रदर्शन किया है। पॉवर कारपोरेशन प्रबंधन व संघ पदाधिकारियों के बीच हुई बातचीत में बनी सहमति के बाद भी संविदा कर्मचारियों को अप्रैल, मई माह का वेतन कार्यदाई संस्था के द्वारा नहीं दिया ...