बेगुसराय, जुलाई 26 -- मटिहानी, एक संवादाता। बिहार राज्य मिड डे मील वर्कर्स रसोइया यूनियन की ओर से शनिवार को मटिहानी में प्रदर्शन कर बीआरसी का घेराव किया गया। रैली प्रखंड मुख्यालय से निकाली गई जो बीआरसी जाकर धरना में तब्दील हो गई। अध्यक्षता बिंदु देवी ने की। वहीं संचालन लक्ष्मी देवी कर रही थी। मौके पर सीटू राज्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि सरकारों के द्वारा रसोइया के साथ सरकार सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। महंगाई के दौर में रसोइया को मात्र 1650 रुपए दिया जा रहा है। इससे वह अपने परिवार का भरण पोषण कैसे कर सकती हैं। यह चिंतनीय विषय है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के द्वारा लगभग 1 वर्ष पूर्व मिड डे मील रसोइया का मानदेय बढ़ाकर 3650 रुपया किया गया था। परंतु वह भी भुगतान नहीं हो रहा है। घोषणा सिर्फ फाइलों में अटकी हुई है। कहा कि सरकार की दो...