सिद्धार्थ, अगस्त 21 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर माध्यमिक शिक्षक संघ ने बुधवार को डीआईओएस कार्यालय पर अपनी मांगों के समर्थन में धरना दिया। संघ के जिला मंत्री हृदय नारायण मिश्र ने कहा कि जब चुनौती होती है तभी संघर्ष का जज्बा पैदा होता है। गुरु वशिष्ठ, संदीपनि एवं चाणक्य की तरह शिक्षकों को विपरीत परिस्थितियों से निपटना चाहिए। धरने में पुरानी पेंशन बहाली, सेवा सुरक्षा की धारा 21, 12 और 18 को माध्यमिक शिक्षा अधिनियम में शामिल करने, तदर्थ शिक्षकों की बहाली, वित्तविहीन शिक्षकों को वेतन की मांग की गई साथ ही निःशुल्क चिकित्सा सुविधा, आठवां वेतन आयोग, स्थानान्तरण सरलीकरण, सामूहिक जीवन बीमा योजना बहाली, विषय विशेषज्ञ साथियों को पुरानी पेंशन में शामिल करने, सीबीएसई के बराबर सुविधाएं और पारिश्रमिक आदि मांगों को लेकर हो ...