दरभंगा, सितम्बर 24 -- लहेरियासराय। अखिल भारतीय राज्य सरकारी महासंघ के निर्णयानुसार कर्मचारी महासंघ ने मंगलवार को समाहरणालय के समक्ष प्रदर्शन किया व डीएम को प्रधानमंत्री को संबोधित मांग पत्र सौंपा। उनकी मांगों में आठवें वेतन आयोग का गठन कर अधिसूचना निर्गत करने, पीएफआरडीए कानून को समाप्त कर पुरानी पेंशन, ठेका, संविदा, मानदेय कर्मचारियों के रिक्त पदों पर समायोजित करने तथा सरकारी सेवक घोषित करने, 18 महीने का बकाया महंगाई भत्ता भुगतान करने का आदेश निर्गत करने, श्रमिक कर्मचारी विरोधी कानून को वापस लेने सहित 11 सूत्री मांगें हैं। कार्यक्रम का नेतृत्व बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ की जिला शाखा दरभंगा के सहायक जिला मंत्री मो. ईशा खां ने किया। महासंघ के पूर्व अध्यक्ष फकीरा पासवान की अध्यक्षता में आयोजित सभा में मो. ईसा ने कहा कि पूरे देश क...