भभुआ, मार्च 17 -- बाबा साहब की मूर्ति तोड़ने व बोर्ड हटाने का कार्यकर्ताओं ने किया विरोध कुदरा के सीओ को निलंबित करने व मुख्यालय में पंचायत भवन बनाने की मांग (पेज चार) भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। विभिन्न मांगों को लेकर भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने सोमवार को भभुआ के लिच्छवी भवन के पास महाधरना दिया। धरना स्थल पर हुई सभा की अध्यिक्षता जिला सचिव विजय यादव व संचालन जिला कार्यालय सचिव मोरघ्वज सिंह ने किया। पार्टी की केंद्रीय कमेटी सदस्य व अगियांव के पूर्व विधायक मनोज मंजिल ने कहा कि डॉ. भीमराव आंबेडकर की मूर्ति तोड़ने, बोर्ड हटाने की घटनाएं कैमूर में हो रही हैं। कुदरा प्रखंड के बजरकोना में पहले मूर्ति तोड़ी गई, फिर पंचायत सरकार भवन बनाने के नाम पर मूर्ति स्थल की खुदाई की गई। बिहार सरकार की नियमावली के अनुसार, पंचायत सरकार भवन पंचायत मुख्यालय में बन...