हाजीपुर, मार्च 8 -- हाजीपुर। नि.सं. युनाइटेड फोरम ऑफ बैक युनियंस के आह्वान पर शुक्रवार को बैक कर्मियों ने अपनी मांगों के समर्थन में बैंक यूनियंस के जिला कमेटी के नेतृत्व में राजेन्द्र चौक पर प्रदर्शन किया। बैंक कर्मियों के 24 और 25 मार्च को प्रस्तावित देश व्यापी हड़ताल को सफल बनाने की अपील की गई। प्रदर्शन का नेतृत्व कमेटी के महासचिव प्रभात कुमार सिंह ने किया। प्रदर्शन में विभिन्न बैंक के कर्मियों ने हस्सा लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...