पूर्णिया, फरवरी 15 -- पूर्णिया, हिंदुस्तान संवाददाता।बरसों से पड़ी लंबित मांग को लेकर यूबीएफबी की पूर्णिया यूनिट ने शुक्रवार की संध्या डेमोंसट्रेशन देकर अपनी मांगों के समर्थन में आवाज बुलंद की और नारे लगाए। बैंक कर्मियों की मांगों की लंबी फेहरिस्त है जिसमें पांच दिन वर्किंग डे करने की मांग, कर्मियों की संख्या बढ़ाने और सुरक्षा जैसी मांग शामिल है। डेमोंसट्रेशन कर रहे बैंक कर्मियों ने स्पष्ट लहजे में कहा कि यदि सरकार उनकी बात नहीं मानती है तो 24 और 25 मार्च को देशव्यापी हड़ताल कर दी जाएगी। इस डेमोंसट्रेशन में अध्यक्ष रामबाबू महता, अविनाश कुमार, रिक्की कुमार, गिरेंद्र कुमार गिरधर, आर के समैयार, मुकेश कुमार, नेहाल अंसारी, सोना सिंह आदि यूनियन के नेता समेत लगभग दो दर्जन बैंक कर्मियों ने भाग लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...