चंदौली, दिसम्बर 20 -- चंदौली, संवाददाता। युवा संगठन भारत की जनवादी नौजवान सभा एवं छात्र संगठन स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया ने विभिन्न मांगों के समर्थन में जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। वहीं जुलूस निकालकर कलक्ट्रेट पहुंचकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। साथ ही मुख्यमंत्री को संबोधित छह सूत्रीय मांग पत्र प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा। धरने के दौरान राज्य सचिव गुलाब चंद ने काकोरी काण्ड को याद करते हुए अमर शहीद रामप्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खां, राजेंद्र लाहिड़ी, ठाकुर रोशन सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित किया। उन्होंने कहा कि इन महापुरूषों ने ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ संघर्ष करते हुए देश को आजाद कराया कि किसी भी मानव का शोषण न हो सके और देश की जनता को शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य और सामाजिक न्याय सर्व सुलभ मिल सके लेकिन आज की भाजपा सरकार ने सबसे ...