बाराबंकी, जून 2 -- बाराबंकी। आशा बहु स्वास्थ्य समिति की कार्यकत्रियों ने सोमवार को चार सूत्रीय मांगों को लेकर गांधी भवन में एक दिवसीय धरना दिया। मांगों का ज्ञापन सीएमओ को सौंप जल्द मांगे पूरी कराने की मांग की। समिति की जिलाध्यक्ष सुनीता देवी ने कहा कि आशा बहू व आशा संगिनी को उनकी मेहनत का पैसा समय नहीं दिया जा रहा है। सीएचसी से लेकर सीएमओ कार्यालय तक अधिकारी व कर्मचारी महिला कर्मचारियों को प्रताड़ित कर रहे हैं। कहा कि आशा व आशा संगिनियों को मार्च 2024 और अप्रैल व मई 2025 बीत जाने के बाद भी सभी मदों का भुगतान नहीं किया गया है। आशा को कम मानदेय दिया जाता है, उसमें जो भी मिलता है वो भी समय से भुगतान नहीं किया जाता है। माह अप्रैल 2025 का भुगतान कुछ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर आधा अधूरा किया गया है। कई सामूदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर अब त...