रुडकी, अक्टूबर 9 -- पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत गुरुवार को बैंक कर्मचारियों ने दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल शुरू कर दी है। हड़ताल के पहले दिन सभी बैंक कर्मचारियों ने मांगों के समर्थन में प्रदर्शन किया। वक्ताओं ने कहा कि यह हड़ताल भारतीय बैंकिंग उद्योग के लगभग 20 लाख कर्मचारियों और अधिकारियों के सम्मान, अधिकार और न्यायपूर्ण कार्य परिस्थितियों के लिए की जा रही है। जिसमें फाइव-डे बैंकिंग लागू किए जाने समेत विभिन्न मांगे शामिल हैं। गुरुवार को सभी हड़ताली बैंक कर्मचारी सिविल लाइंस जादूगर रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक के बाहर एकत्रित हुए। पंजाब नेशनल बैंक ऑफिसर्स फेडरेशन के हरिद्वार मंडल सचिव शशांक भारद्वाज ने कहा कि यह हड़ताल अधिकार और सम्मान के लिए है। बैंक कर्मचारी लंबे समय से विभिन्न मांगों को पूरा करने की मांग कर रहे हैं, लेकिन उनकी मा...