खगडि़या, जून 19 -- खगड़िया। नगर संवाददाता राज्य ग्रामीण आवास कर्मी संघ (सगासा) बिहार के बैनर तले जिले के सभी आवास कर्मियों की बेमियादी हड़ताल बुधवार को तीसरे दिन भी जारी रही। कर्मियों ने नारेबाज़ी कर सरकार के खिलाफ रोष जताया और चेतावनी दी कि जब तक सेवा-स्थायीकरण, पुरानी पेंशन, अनुकंपा, मानदेय पुनरीक्षण और सेवा समाप्ति व एफआईआर की कार्यवाही रद्द नहीं होती, तब तक कार्य बहिष्कार जारी रहेगा।इस दौरान संघ के जिला अध्यक्ष राकेश पासवान शास्त्री ने कहा कि आवास सहायकों को बिना स्पष्टीकरण चयन-मुक्त कर एफआईआर दर्ज करना न सिर्फ पक्षपातपूर्ण है, बल्कि मानवाधिकार आयोग व अशोक चौधरी कमेटी के निर्देशों की अवहेलना भी है। उन्होंने कहा, विकास आयुक्त की अध्यक्षता वाली समिति दो साल से संविदा कर्मियों के पारिश्रमिक निर्धारण पर चुप्पी साधे बैठी है। सरकार की निष्क्र...