पूर्णिया, जुलाई 22 -- बड़हरा कोठी, एक संवाददाता। बड़हरा कोठी प्रखंड मुख्यालय के बस स्टेण्ड धर्मशाला में डीलर संघों की बैठक की गई। उमेश पासवान के अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक के बाद आठ सूत्री मांगों को लेकर एक ज्ञापन प्रखंड बिकास पदाधिकारी कैलाश पति मिश्रा को सौंपा गया। डीलरों ने बताया कि हम सभी डीलर सरकार के कई अहम योजनाओं को आम जनता को सहूलियत के साथ पहुंचाने का काम करते है। किसी भी परिस्थिति में सरकार के द्वारा जारी दिशा-निर्देश के आलोक में कार्य करते हैं। इसके बाबजूद सरकार जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों की लगातार अनदेखी कर रही है। सरकार जल्दआठ सूत्री मांगो को पूरी करें अन्यथा हड़ताल किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...