बिहारशरीफ, सितम्बर 13 -- मांगों के समर्थन में चांदी मोड़ पर तीन दिवसीय धरना शुरू फोटो 13 शेखपुरा 02 - अरियरी के चांदी मोड़ के पास धरना देते पिंटु चंद्रवंशी व अन्य। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। अरियरी के चांदी मोड़ पर मांगों को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता पिंटु चंद्रवंशी द्वारा शनिवार से तीन दिवसीय धरना की शुरुआत की गई है। धरना में रीना कुमार चंद्रवंशी, राहुल कुमार, मंटु महतो सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हैं। पिंटु ने कहा कि चांदी पहाड़ पर भादो पूर्णिमा को सबरी मेला लगता है, जिसमें सिर्फ शेखपुरा के अलावा कई जिलों के श्रद्धालु आते हैं। पूरी रात पहाड़ पर बिताते है। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं के लिए पहाड़ पर ठहरने, बिजली और पानी की व्यवस्था नहीं है। मुख्य मांगों में सबरी मेला को राजकीय मेला का दर्जा देने, पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने, स...