सिद्धार्थ, दिसम्बर 12 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। विकास खंड बर्डपुर में ग्राम पंचायत सचिवों का अपनी विभिन्न लंबित मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी है। सचिव ऑनलाइन उपस्थिति लागू किए जाने व साइकिल भत्ता न मिलने के विरोध में काली पट्टी बांधकर शासकीय कार्य कर रहे हैं। साथ ही वे प्रतिदिन सार्वजनिक परिवहन से क्षेत्र एवं विकास खंड मुख्यालय पहुंचकर अपनी नाराजगी जता रहे हैं। ग्राम पंचायत सचिवों का कहना है कि बिना आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराए ऑनलाइन उपस्थिति थोप दी गई है, जिससे क्षेत्रीय कार्य प्रभावित हो रहा है। वहीं वर्षों से लंबित साइकिल भत्ता अभी तक स्वीकृत नहीं किया गया है, जिसके कारण कर्मचारियों को आर्थिक बोझ उठाना पड़ रहा है। सचिवों का यह शांतिपूर्ण विरोध लगातार दूसरे दिन भी जारी रहा और उन्होंने शासन-प्रशासन से शीघ्र समाधान की मांग की। वि...