भभुआ, जुलाई 31 -- लिच्छवी भवन के पास दिए गए धरना के दौरान आयोजित की गई सभा कहा, मांगें पूरी नहीं होने पर डीएम के समक्ष आठ अगस्त को करेंगे आंदोलन (पेज चार) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। खेतिहर मजदूर यूनियन ने मांगों के समर्थन में गुरुवार को लिच्छवी भवन के पास प्रदर्शन कर धरना दिया। धरना स्थल पर मनोहर राम की अध्यक्षता में सभा की। सभा को संबोधित करते हुए यूनियन के राज्य संयुक्त सचिव रंगलाल पासवान ने कहा कि बिहार की भाजपानीत सरकार में कानून व्यवस्था खत्म हो गई है। नित्यदिन हत्या, दुष्कर्म, लूट की घटनाएं हो रही हैं। आमजन सुरक्षित नहीं हैं। सरकारी दफ्तरों में गरीब व दलितों का शोषण हो रहा है। भ्रष्टाचार चरम पर है, जिसका प्रमाण निगरानी के हत्थे चढ़ रहे कर्मी और अधिकारी हैं। वक्ताओं ने ढढ़निया के बेचिरागी मौजा की 17.60 एकड़ जमीन की नीलामी रद्द करते हुए न...