सिद्धार्थ, जुलाई 22 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। जनपद के कोटेदारों का हड़ताल दूसरे दिन सोमवार को भी जारी रहा। हड़ताल अन्य प्रदेश गुजरात, हरियाणा, दिल्ली आदि प्रदेशों की भांति उन्हें 300 रुपया कुंतल लाभांश एवं 30 हजार रुपये मानदेय देने आदि को लेकर है। 20 जुलाई से राशन वितरण शासन ने प्रारंभ किया है, पर कोटेदारों की हड़ताल से राशन उपभोक्ताओं को राशन दुकान बंद होने से बिना राशन के ही लौटना पड़ रहा है। हड़ताल के बारे में कोटेदार संघ के जिलाध्यक्ष सिद्धांत यादव ने बताया कि हड़ताल प्रदेश संगठन के आह्वान पर किया गया है। पूरे प्रदेश में कोटेदार लाभांश बढ़ाने एवं पूर्ण मात्रा में खाद्यान्न तौल कर निर्गत करने एवं सिंगल स्टेज का वाहन कोटेदारों के दुकानों तक पहुंचने व छह माह से कोटेदारों को लाभांश का पैसा नहीं मिलने जैसे तमाम मुद्दे शामिल है। कोटेद...