सीतामढ़ी, सितम्बर 7 -- शिवहर। बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ के जिला इकाई के आह्वान पर कार्यपालक सहायकों ने अपनी लंबित मांगों के समर्थन में शनिवार की शाम कैंडल मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन किया। कैंडल मार्च कलेक्ट्रेट के निकट से शुरू होकर मुख्य मार्ग होते हुए नगर के जीरो माइल चौक गोलंबर तक गया। जिसमें बड़ी संख्या में कार्यपालक सहायकों ने भाग लिया। कार्यपालक सहायकों का कहना था कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होगी तब तक चरणबद्ध ढंग से आंदोलन जारी रहेगा। आंदोलन के समर्थन में धरना प्रदर्शन भी किया जाएगा। उनकी प्रमुख मांगों में वेतन पुनरीक्षण 11 मांगे शामिल हैं। उन लोगों का कहना था कि वेतन पुनर्निर्धारण के अलावा सेवा स्थाई कर राज्य कर्मी का दर्जा दिया जाए एवं वेतनमान मिले। इसके अलावा नियुक्ति की तिथि से ही ईपीएफ का लाभ मिले। हटाए गए कार्यप...