समस्तीपुर, अप्रैल 27 -- समस्तीपुर। बिहार राज्य किसान सभा के कार्यकर्ताओं ने अपने मांगों के समर्थन में शनिवार को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी असमय ओलावृष्टि, आंधी, तूफान व वर्षा से नुकसान हुई फसलों का मुआवजा देने की मांग कर रहे थे। उनकी मुख्य मांगों में प्रधानमंत्री फसल बीमा लागू करने, किसानों के कर्ज को माफ करने आदि शामिल था। बाद में प्रदर्शन स्थल पर किसान सभा के जिलाध्यक्ष शंकर राय की अध्यक्षता में एक सभा का भी आयोजन किया गया। इसे संबोधित करते हुए किसान सभा के महासचिव रामचंद्र महतो ने कहा कि एमएसपी पर फसल की खरीदारी नहीं होने से किसान परेशान हैं। किसान लगातार कर्ज में डूबते जा रहे हैं। अंत में कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों से संबंधित एक ज्ञापन डीएम को सौंपा। सभा को सुरेंद्र कुमार सिंह मुन्ना, सुधीर कुमार देव, जय कृष्ण दत, रामप...