हल्द्वानी, सितम्बर 16 -- - बागजाला के ग्रामीणों के अनिश्चितकालीन धरने के 30 दिन पूरे हल्द्वानी। अखिल भारतीय किसान महासभा बागजाला कमेटी के नेतृत्व में ग्रामीणों का धरना 30वें दिन भी जारी रहा। बागजालावासियों ने आंदोलन का एक महीना पूरे होने पर भी मांगों की अनसुनी पर काली पट्टी, काले झंडों और काले वस्त्रों के साथ प्रदर्शन किया। मंगलवार को धरने में भाकपा माले नैनीताल जिला सचिव डॉ. कैलाश पाण्डेय ने कहा कि बागजाला के ग्रामीण अपने वाजिब अधिकारों के लिए एक महीने से धरने पर बैठे हैं लेकिन समारोहों में डूबी भाजपा सरकार को जनता का दुख दर्द बिल्कुल दिखाई नहीं दे रहा है। किसान नेता आनंद सिंह नेगी ने कहा कि आगामी 20 सितंबर को बुधपार्क हल्द्वानी में अखिल भारतीय किसान महासभा बागजाला की ओर से आहूत भूमि अधिकार सम्मेलन को सफल बनाने के लिए व्यापक जन संपर्क कि...