बिहारशरीफ, अक्टूबर 4 -- मांगों के समर्थन में कार्यपालक सहायकों ने किया काम का बहिष्कार शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। मांगों को लेकर जिले में कार्यरत करीब डेढ़ सौ कार्यपालक सहायकों एवं आधा दर्जन आईटी सहायकों ने शनिवार को काम का बहिष्कार किया। इतना ही नहीं मांगें पूरी न होने पर सोमवार को आमरण अनशन करने की चेतावनी दी है। संघ के जिलाध्यक्ष धीरज कुमार और उपाध्यक्ष रामलाल पासवान की अगुवाई में विभिन्न कार्यालयों में घूम घूमकर काम कर रहे अन्य कार्यपालक सहायकों को आंदोलन में साथ देने की अपील की। अध्यक्ष ने बताया कि नियतिम वेतनमान, सरकारी कर्मी का दर्जा देने सहित अन्य मांगों को लेकर आंदोलन किया जा रहा है। यदि सरकार ने मांगें पूरी नहीं की तो सोमवार से शहर के तीन मुहानी मोड़ पर आमरण अनशन किया जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...