बिहारशरीफ, जुलाई 13 -- मांगों के समर्थन में एकजुट हुआ अति पिछड़ा आरक्षण बचाओ संघर्ष मोर्चा आईएमए सभागार में समाज के विकास व हक के लिए भरा हुंकार 24 जुलाई को पटना में आरपार की होगी लड़ाई, विधान सभा का करेंगे घेराव फोटो : आईएमए तेली तमोली : बिहारशरीफ के आईएमए हॉल में रविवार को बैठक में शामिल अति पिछड़ा आरक्षण बचाओ संघर्ष मोर्चा के प्रदेश संयोजक प्रो. रामबली सिंह चंद्रवंशी व अन्य। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। आरक्षण समेत पांच मांगों को लेकर अतिपिछड़ा आरक्षण बचाओ संघर्ष मोर्चा एकजुट हुआ। मोर्चा के लोगों ने शहर के आईएमए सभागार में समाज के विकास व हक के लिए रविवार को हुंकार भरा है। 24 जुलाई को पटना में आरपार की लड़ाई होगी। विधान सभा का घेराव किया जाएगा। रविवार को आरक्षण बचाओ संघर्ष मोर्चा की बैठक में मोर्चा के प्रदेश संयोजक प्रो. रामबली सिंह चंद्रवंशी ...