अंबेडकर नगर, अक्टूबर 8 -- अम्बेडकरनगर। आशा एवं आशा संगिनी कर्मचारी संगठन के तत्वावधान में मंगलवार को मानदेय बढ़ोत्तरी व अन्य मांगों के समर्थन में आशा व आशा संगिनी ने कलेक्ट्रेट कि निकट प्रदर्शन कर धरना दिया। इस दौरान प्रधानमंत्री को संबोधित 13 सूत्री मांग पत्र जिलाधिकारी को सौपा। धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विनोद कुमारी पांडेय ने किया। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की धुरी आशा कार्यक्त्रिरयां उपेक्षा का दंश झेल रही हैं। मांगों के संबंध में कई बार ज्ञापन दिया जा चुका है लेकिन जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...