मऊ, सितम्बर 25 -- मऊ, संवाददाता। आल इंडिया बुनकर फेडरेशन की जिला इकाई के बैनर तले सैकड़ों बुनकरों ने मांगों के समर्थन में बुधवार को कलक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन किया। जुलूस की शक्ल में जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री को संबोधित छह सूत्री ज्ञापन सौंपकर समाधान की मांग की। चेताया कि यदि समय रहते समस्या का समाधान नहीं होता है तो हम आंदोलन करने को बाध्य होंगे। फेडरेशन के अध्यक्ष अनीस अहमद अंसारी ने बताया कि करघा उद्योग और बुनकरों की दुर्दशा, उनके तैयार माल की निकासी के लिए निर्मित सरकारी/सहकारी विभागों की लगभग मृतप्राय हालत, कमरतोड़ मंहगाई के बावजूद बुनकर श्रमिकों की घटती मजदूरी, पूर्व में सरकार द्वारा निर्धारित प्रतिलूम का फिक्स्ड बिल में लगभग असह्य वृद्धि कर किए जाने, जबरिया स्मार्ट मीटर लगाने के विशेषकर गरीब बुनकरों को मज़बूर करने, दश...